भारत के अमीर उद्योगपति गौतम अडानी के बारे में जानें अद्भुत रोचक तथ्य।

गौतम अडानी की पहचान एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर होती है।

गौतम अडानी और मुकेश अंबानी में अमीर होने की एक सॉफ्ट पर्तिस्पर्धा चलती रहती है।

गुजरात के जैन परिवार में गौतम अडानी का जन्म हुआ, पिता जी का कपडे का व्यवसाय था लेकिन उसमे अडानी जी की रूचि नहीं थी।

ड्रॉपआउट हैं गौतम अडानी। कॉमर्स की थ्योरी की डिग्री लेने की बजाए प्रैक्टिकल बिज़नस करने का उन्होंने फैसला लिया।

उनके इस फैसले ने उन्हें जावेरी बाजार में एक हिरा फ़र्म खुलवाया इससे पहले उन्होंने इस व्यापार को समझने के लिए इसी बाजार में किसी के वहां नौकरी भी करी।

साल 1988 में adani enterprises limited की शुरुआत हुई जिसे पहले उस समय adani exports limited कहा जाता था।

Udupi Power Plant को हासिल करने के लिए गौतम अडानी ने मात्र 100 घंटे में ही 6000 करोड़ रूपए की डील कर दी थी।

गौतम अडानी को इस तस्वीर में आ रहे शख्स जिनका नाम फजलु रहमान है इन्होने किडनैप कर लिया था। साल था 1998, फिरौती की मांग थी 1.5 मिलियन डॉलर

उम्मीद है आपको गौतम अडानी के बारे में जानकार अच्छा लगा होगा।