Cricket किसे पसंद नहीं है? खेल ही ऐसा है यह दिखने में काफी खेलों से थोड़ा सिंपल लगता है लेकिन इसका क्रेज हर देश में बढ़ता जा रहा है तभी तो कई देश अपने लोगों को क्रिकेट खेल के बारे में जानकारी दिलवा रहे हैं। यह ब्लॉग से आप Cricket Facts in Hindi जानेंगे।
यह तो आप जान ही गए होंगे की इस साल का Commonwealth Games में भी क्रिकेट को जगह दी गई है और वह दिन भी दूर नहीं जब ओलंपिक्स में भी क्रिकेट खेलते हुए मिले दर्शकों को।
हालांकि यह माना जाता है की भारत में क्रिकेट के खेल को इतना प्यार किया जाता है की यहां लोगों को क्रिकेट के बारे में जानकारी देना मतलब रोशनी को दिया दिखाने की बात हो रही है, क्योंकि क्रिकेट यहां हर गली में सैंकड़ों बच्चे खेल रहे होते हैं।
Cricket history इतनी पुरानी है इतनी विशालमय है की इसके Cricket Facts In Hindi जानकर सभी हैरान जरूर होंगे। कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जो हुए तो चाहे लोकल टूर्नामेंट में हो लेकिन छाप इंटरनेशनल तक फैल जाती है।
क्या आप जानते हैं दोस्तों सबसे पहला क्रिकेट मैच 1844 में USA और Canada के बीच खेला गया था लेकिन आज के समय इन दोनों की टीम क्रिकेट में खास मुकाम नहीं रखती। इसका कारण यह रहा की इन देशों ने मुख्य तौर पर ओलंपिक्स खेलों को तवज्जो दिया तभी athlete games में इन देशों का पलड़ा भारी रहता है।
दोस्तों अब हम Cricket Facts in Hindi की शुरुआत करते हैं। आपको यह बताना चाहूंगा की इनमे से कुछ रोचक तथ्य Cricket History से सबंधित है।
Table of Contents
Cricket Facts in Hindi
1. श्रीलंका क्रिकेटर सनथ जयसूर्या जो की टीम के ओपनर धाकड़ बल्लेबाज में शामिल रहे उनके वन डे क्रिकेट में स्टार स्पिनर शेन वॉर्न से ज्यादा विकेट दर्ज हैं। जहां शेन वार्न के वन डे क्रिकेट में 293 विकेट दर्ज हैं वहीं सनथ जयसूर्या के 323 विकेटों में अपना नाम दर्ज करवाया है।
2. क्रिकेट के इतिहास (Cricket History) में सबसे महंगा ओवर 36 रन का नहीं बल्कि 77 रनों का है। यह ओवर न्यूजीलैंड के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हुआ था। मैच का पूरा ब्योरा जानना है तो आप आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
3. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड हैं वह पहले दुनिया के ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए टेस्ट डेब्यू के बाद 96 मैच बिना ड्रॉप हुए खेलें। वे फीट रहे। लगातार मैच खेले।
4. 12 जनवरी 1964 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारत के स्पिनर बापू नंदकर्णी ने 21 ओवर लगातार मैडेन किए। यह अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड है।
5. इंग्लैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रहे Wilfred Rhodes ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में 4000 से ज्यादा विकेट लिए हैं। इतने विकेट कई खिलाड़ियों के पूरे क्रिकेट करियर मिलाके नहीं होते होंगे।
6. Cricket World Cup में यह शर्मिंदगी भरा रिकॉर्ड किसी दूसरे प्लेयर के नाम नहीं बल्कि Sunil Gavaskar के नाम दर्ज है। इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में जिसमें इंडिया को जितने के लिए 60 ओवर में 335 रन बनाने थे इसमें केवल 36 रन बनाए जिसे बनाने में इन्होंने 174 बॉल खेली थी। भारत यह मैच हार गया था।
7. 6 बॉल पर 6 छक्के लगाने वाले रिकॉर्ड तो आपने देखा ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं क्रिकेट के एक मैच में एक ही ओवर में 6 बॉल पर 6 विकेट की दास्तान। यह कारनामा क्लब क्रिकेट में हुआ था। जिसमें नेपाल के गेंदबाज Virendeep Singh ने मैच के आखिर ओवर में अपनी फिरकी गेंदबाजी से 5 विकेट और एक रन आउट किया था।
8. पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज सईद अजमल ने अपने वन डे करियर में कभी मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए।
9. ख़तरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल टेस्ट मैच में मात्र एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले गेंद पर छक्का मारा है।
10. लाला अमरनाथ Cricket History में मात्र एक ही प्लेयर हैं जिन्होंने Don Bradman को हिट विकेट आउट किया है।
सबसे महंगे ओवर की दास्तान
दोस्तों यह बात है एक मैच की जो की मैच था New Zealand में क्योंकि यह मैच इंटरनेशनल नहीं बल्कि न्यूजीलैंड फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच था। जिसमें Robert Vance जो की न्यूजीलैंड के लिए 4 टेस्ट और 8 वन डे मैच खेल चुके हैं।
यूं तो Vance एक बल्लेबाज के रूप में करियर चलाना चाहते थे लेकिन उन्हें पहचान एक ऐसे ओवर ने दिलाई जो शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगी।
Robert Vance ने अपने कप्तान के कहने पर 77 रन का सबसे महंगा ओवर डाला, दरअसल यह मैच शेल ट्रॉफी जो की न्यूजीलैंड की रणजी ट्रॉफी मैच होता है। उसका फाइनल मैच का फाइनल दिन था। Robert Vance की टीम ने अपने विरोधी टीम को 109-8 कर दिया था टारगेट था 291 रन। लेकिन विरोधी टीम पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी आउट न होता देख Robert Vance के टीम के कप्तान को मैच ड्रॉ की तरफ जाता दिख रहा था इसीलिए Bert Vance को हल्की बॉल डालने को कहा गया ताकि मारने के चक्र में बल्लेबाज अपना विकेट दे बैठे। मैच 1990 का है।
निष्कर्ष
दोस्तों कैसी लगी आपको Cricket Facts in Hindi जानकर, ऐसे कई विषयों पर अपनी जानकारी को इसी प्लेटफार्म पर साझा करते रहते हैं। हमसे सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े।
धन्यवाद।