About

Aslisatya अपने नाम से ही अपनी पहचान बता रहा है। इस वेबसाइट में आपको हर विषयों में छिपे हुए रोचक तथ्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी। 2021 के साल में शुरुआत हुए इस वेबसाइट का असल मकसद आपको सच्चाई से रूबरू कराना है। देश दुनिया में कई ऐसी चीजें मौजूद है जिनको हम देखते हैं छूते भीं हैं लेकिन उसके पीछे छुपे गहरे राज दबे रह जाते हैं अब उन्हीं सच को बाहर निकालने के लिए यह वेबसाइट बनाई गई है।

इस वेबसाइट पर बताए गए सभी Interesting Facts पब्लिक डोमेन में मौजूद हैं आप चाहे तो खुद भी इन सत्यों की जानकारी इंटरनेट से ले सकते हैं। इस वेबसाइट में आप को हर एक तथ्य बिल्कुल डिटेल और आपकी भाषा हिंदी में मिलेगी।

Aslisatya is revealing its identity by its name. In this website, you will be given information about interesting facts hidden in every subject. The real purpose of this website, which started in the year 2021, is to get you exposed to the truth. There are many such things in the country, which we see, even touching them, but the deep secrets are hidden behind it, now this website has been created to bring out the same truth. All the interesting facts mentioned on this website are present in the public domain, if you wish, you can also take the information of these truths from the Internet. In this website you will get every detail exactly in your language Hindi.